कोरोना के नए लक्षण आये सामने, सुन कर चौक जायगे आप



कोरोना वायरस एक प्राकृतिक विपदा की तरह है। जिसका कहर पूरी दुनिया पर छाया हुआ है। ये विपदा भारत पर भी इस वक़्त हावी होती नज़र आरही है।  तेजी से फैल रही इस महामारी के रोकथाम  के लिए अब तक कोई दवा इजाद नहीं हो पाई है।  इस संक्रमण से बचने के लिए लोगो के पास केवल सावधानियां बरतने के अलावा कोई चारा नहीं हैं। 

कोरोना वायरस के लक्षण

 

वैसे तो इसके लक्षण आम सर्दी जुकाम की तरह होते है जैसे गले में खराश होना, सूखी खांसी, बुखार आना, मांसपेशियों में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होना इत्यादि। लेकिन अब इसके कुछ नए लक्षण भी सामने आए हैं  जिसने दुनिया भर के साइंटिस्ट्स को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है।

क्या है ये नए लक्षण-

 
जर्मनी के साइंटिस्ट्स का कहना है कि कोरोना वायरस के मरीजों के सूंघने की क्षमता इतनी खराब हो जाती है कि वो अपने बच्चों के गंदे डायपर भी नहीं सूंघ पाते हैं

साइंटिस्ट्स ने बताया कि हमने कोरोना वायरस से संक्रमित लगभग सभी लोगों का इंटरव्यू किया। 
इसमें से २/३ लोग ऐसे थे जिन्हें कई दिनों से न तो किसी चीज का स्वाद पता चल रहा था और ना ही ये किसी भी गंध को सूंघ पा रहे थे। यहाँ तक लोग शैंपू की सुगंध और खाने का स्वाद भी नहीं  महसूस कर पाते हैं।


ये लक्षण 66 प्रतिशत मरीजों में पाया गया है।  एक अन्य शोध में नए लक्षण में डायरिया भी हो सकता है।  ये लक्षण कोरोना के 30 प्रतिशत मरीजों में देखा गया है।

एक स्टडी में भी यह बात सामने आई है कि वयस्कों के मुकाबले बच्चे ज्यादा तेजी से संक्रमण का शिकार हो रहे हैं लेकिन उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं के बराबर या बहुत हल्के दिखाई दे रहे हैं


No comments

Please do not enter any spam link in the comment box

Powered by Blogger.