ये घरेलु नुस्ख़े आपके बालों को बना देंगे और भी सुन्दर, घना, लम्बा
और चमकदार
ये बात तो हर कोई जानता ही है की लंबे घने और सुन्दर बाल महिलाओं की खूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं। काफी ऐसी महिलाएं या लड़कियां हैं जो लंबे बालों का सपना देखती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु टिप्स बताने जा रहें हैं जो आपके बालों को न सिर्फ लंबा करेंगे बल्कि उन्हें बहुत ही कम समय में काले घने और चमकदार भी बना देंगे।
1. बालो को घना और लंबा बनाने के लिए
- अंडे में 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर सर की मालिश करें।
- प्याज को पीस कर उसका रस निकाल लें। इस रस से बालो की हलके हाथों
से मालिश करें।
- आँवले का मुरब्बा खाएं। चाहे तो कच्चा भी रोज़ खा सकते हैं। आँवले
के तेल की बालो में मालिश करें।
- एलोवेरा का सेवन करने से भी बालो को पोषण मिलता है और इससे बाल
घने और मुलायम होते हैं।
- बालो में अरंडी के तेल से मालिश करें ये टूटते बालों की रफ़्तार
को रोक देता है।
- आधा कप मेथी दाना को 1 कप पानी में आधा होने तक पकाएं, ठंडा होने
के बाद पानी छान लें, अब उसमें 2 चम्मच कैस्टर आयल डालकर बालों की जड़ में लगाएं,
40 मिनेट रहने दें उसके बाद शैम्पू कर लें।
- ताज़ा कड़ी पत्तों का पेस्ट बनाएं और इसमें 2 चम्मच प्याज के रस
को मिलाएं। इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं और 1 घंटे के बाद शैम्पू कर लें।
2. सफ़ेद बालों से पाएं छुटकारा
सफेद होने और चेहरे की कान्ति नष्ट होने पर जादू का सा असर करता
है।
- लहसुन के छिलकों को एक पैन में गर्म कर के इसका पाउडर बना लें।
इसमें ऑलिव आयल मिलाकर बालों पर लगाने से बालों
का रंग काला होता है।
- चाय की पत्ती को पानी में डाल कर उबाल लें। इस पानी को ठंडा कर
के शैम्पू के बाद बालों पर डालें। ये कंडीशनर का काम करता है और इससे बोलों की चमक
बढ़ती है।
4. ज़रूर करें सर की मालिश
- सप्ताह में 1 से 2 बार तेल लगाकर सर की मालिश ज़रूर करनी चाहिए।
इससे तनाव दूर होता है, सर की कोशिकाओं में रक्तसंचार बढ़ता है तथा स्वस्थ बालों का
विकास होता है। अपनी उंलियों के पोरों तथा अंगूठों को गोलाकार घुमाते हुए मालिश करें।
5. पतले बालों
को घना कैसे करें ?
- चाय पत्ती के पानी में आँवला पाउडर मिलाकर बालों में लगाने से बाल तेज़ी से बढ़ते हैं व बालों का झड़ना रुकता है।
6. बालों का रूखापन दूर करें सरसों के तेल से
- रूखे बेजान बालों से बचने के लिए आपको 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल,
2 बड़े चम्मच दही और 3 बड़े चम्मच सरसों का तेल चाहिए।
इन सभी को मिलाकर अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह मालिश करें। 15-20 मिनेट
बाद इसे हलके शैम्पू से धो लें। इसे लगाने के बाद आपको कंडीशनर की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।
इसके लगातार इस्तेमाल से बालों का रूखापन दूर होने लगेगा।
Leave a Comment