गर्मियों में सनस्क्रीन लगाने के फायदे ( Benefits of Sunscreen in Summer )
आज बात करेंगे
Summer special में Sunscreen
के बारे में।
Sunscreen से जुड़े
सारे सवालों का
जवाब देने की
कोशिश करेंगे। पहले
जानते है कि
Sunscreen होती क्या
है, Sunscreen का
मतलब है धूपरोदक
जो हमारी Skin
को धूप से बचाता
है। वैसे तो
सूरज की धूप भी बहुत ज़्यादा
ज़रूरी है, हमें
उससे Vitamin D
विटामिन डी भी
मिलता है। सर्दियों
में हमें गर्माहट
देता है, लेकिन
कोई भी चीज़
ज़्यादा मात्रा हो तो
नुकसान ही देती
है।
1. Sunscreen क्या है?
जैसे के मैंने
पहले की पोस्ट
में भी बताया
है के sunscreen
क्या है, sunscreen
हमारे लिए एक सुरक्षा
कवच का
काम करती है।
जो हमारी स्किन
को सूरज की
हानिकारक किरणों से सुरक्षित
रखती है। धूप की
हानिकारक किरणों से हमें
बहुत से नुकसान
हो सकते हैं,
जैसे सनबर्न, टैनिंग,
रिंकल्स और बहुत
ही खतरनाक Skin
Cancer होने का भी खतरा
रहता है। तो
ज़रूरी है के
गर्मियों धुप में
हम जब भी
बाहर निकले sunscreen
ज़रूर लगाएं। sunscreen
हमें pollution से
होने वाले नुकसान से भी
बचाती है।
ये भी पढ़े :- बदलते मौसम में कैसे रखें अपना और अपने परिवार का खयाल
2. Sunscreen काम कैसे करता है?
Sunscreen
हमारी स्किन को
कैसे बचाता है।
जब भी आप
sunscreen लेने मार्किट
जाते होगे, वहां
आप सोचते होगे
के कौनसी sunscreen
लेना है। आपने
देखा होगा कि
हर Sunscreen पर
लिखा होता है,
Spf और कुछ
नंबर। यहाँ Spf
का मतलब होता
है, Sun Protecting
Factor और उसके
साथ में जो
नंबर होता है
जैसे 30,40,50,100 तो उसका
मतलब होता है
के वो आपको
sun से कितनी
देर प्रोटेक्ट करेगा।
अगर हम बात
करें Spf 30 की
तो ये आपको
लगभग 96.7% और
अगर हम जाएं
Spf 40 पे तो
ये आपको प्रोटेक्शन
देता है 97.5%
और अगर 100
पे जाएं तो
वो भी आपको
सिर्फ 99% ही
प्रोटेक्शन दे सकता
है। तो ये
कोई टेंशन की
बात नही है
Spf 50 तक भी
आप यूज़ कर
सकते हैं, क्योंकि
100% Protection तो मिलती नही
है।
3. Sunscreen को अप्लाई कैसे करें?
अब हम बताते हैं कि Sunscreen को कैसे अप्लाई करना है, ताकि हम अपनी Skin को ज़्यादा से ज़्यादा प्रोटेक्ट कर पाएं। ज़्यादा तर लोग Sunscreen लगाना जरूरी नही समझते, जब की Sunscreen लगाना बहुत ज़रूरी होता है। बाहर निकलने से कम से कम 20 मिनेट पहले Sunscreen लगाना चाहिए। घर से निकल रहे हो और याद आया कि Sunscreen तो लगा लूं, नही ऐसा बिल्कुल नही करना है। और याद रखें कि सिर्फ एक बार Sunscreen लगा कर पूरा दिन नही गुज़र सकता। हर 2 घंटों के बाद आप को Sunscreen दोबारा अप्लाई करना ज़रूरी है। Sunscreen एक सही मात्रा लेकर लगाएं। कंजूसी बिलकुल नही करनी है। अगर कंजूसी की तो Sunscreen भी आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करने में कंजूसी करेगा।
अगर ऊंचाई
पर जा रही
हैं, तो ज़ाहिर
है और भी
ज़्यादा नज़दीक से सूरज
का सामना करना
पड़ेगा। तो ध्यान
रखें कि ऐसे
में Sunscreen मात्रा
भी बढ़ानी है।
अगर आप स्विमिंग
पूल से निकली
हैं, या अपना
फेस वॉश किया
है तो ध्यान
रहे की Sunscreen
दोबारा अप्लाई ज़रूर करें,
क्योंकि कोई भी
Sunscreen Waterproof नही होता
है।
4. Skin Type के अनुसार करें अपनी Sunscreen का चुनाव:-
(i) रूखी त्वचा के लिए कैसा सनस्क्रीन होगा सही? ( Sunscreen for Dry Skin )
Dry Skin वालों को अपनी Sunscreen का चुनाव Label को अच्छी तरह से देख कर करना चाहिए। Sunscreen मॉइस्चराइज़र युक्त होना चाहिए। जो आपकी स्किन को साथ ही साथ मोइस्ट भी रखे। इस तरह की Sunscreen में त्वचा को नमी देने वाली चीजों का इस्तेमाल किया जाता है।
(ii) तैलीय त्वचा के लिए कैसा सनस्क्रीन सही है? ( Sunscreen for Oily Skin )
Oily Skin गर्मियों में
और भी ज़्यादा
Oily हो जाती
है। धुप के
कारण पसीना और
पसीने के कारण
Acne Problem और भी
बढ़ जाती है।
ऐसे में Sunscreen
अप्लाई करने से लोग बचते
हैं, के कही
उनकी प्रॉब्लम और
भी न बढ़
जाए। तो याद रखें
कि अगर आपकी
Skin Oily है तो
आप gel वाली
Sunscreen ही use
करें। जिसका formulation
gel form में हो।
gel form मतलब वो
थोड़ा पतला रहता
है, जो लगाते
ही Skin में
आसानी से Absorb
हो जाए। जब
आप Sunscreen को
अप्लाई करती हो
तो थोड़ी सी
देर के लिए
आपकी स्किन ऑयली
लगेगी पर कुछ
ही Seconds में
पूरी तरह से
स्किन में Absorb
हो जायेगी और
स्किन बिलकुल भी
ऑयली नज़र नही
आयेगी।
ये भी पढ़े :- गर्मी में जानलेवा हो सकता है लू लगना, जानें लक्षण, बचाव और उपचार
Leave a Comment